Thunderstorm: Bihar बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, जानिए Lightning से बचाव के उपाय | वनइंडिया हिंदी

2020-07-01 1

In one week time, over 11 peole have died due to lightning strike in five districts of Bihar on Tuesday. A per updates from the CMO, Chief Minister Nitish Kumar has announced Rs 4 lakhs each for the families of the deceased. Also Read - 2 Lightning Victims in Chhattisgarh Die After They Were Covered in Cow Dung as 'Cure' by Villagers

बिहार में मानसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है. इसी के साथ वज्रपात से लोगों की जान भी जा रही है. मंगलवार को पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से सारण में 5, पटना में 2, नवादा में 2, लखीसराय में एक और जमुई में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों चार-चार लाख रुपये मदद के तौर पर देने का निर्देश दिया है.

#Monsoon #Lightning #LightningDeath #NitishKumar

Videos similaires